विश्व स्वास्थ्य दिवस 2019
WHO/Yoshi Shimizu
©
Credits
वैश्विक स्वास्थ्य कवरेज
विश्व स्वास्थ्य संगठन का प्रथम लक्ष्य वैश्विक स्वास्थ्य कवरेज है। यह लक्ष्य हासिल हो पाए इसके लिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि सामुदाय में सभी लोगों को स्वास्थ्य देखभाल मिले जिसकी उन्हें जरुरत है
विश्व के सभी देशों के सभी क्षेत्रों में प्रगति की जा रही है।
किंतु आज भी करोड़ों लोगो को स्वास्थ्य देखभाल हासिल नहीं होती| तथा करोडो लोगो को स्वास्थ्य देखभाल तथा अन्य खर्च को भी चुनने के लिए बाध्ये होना पड़ता है जैसे - रोटी , कपडा और मकान
इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन इस वर्ष ७ अप्रैल विश्व स्वास्थ्य दिवस के लिए वैश्विक स्वास्थ्य कवरेज पर ध्यान केंद्रित कर रहा है